गुजरात में बिहारियों पर हमले को लेकर गरमा गई है बिहार की राजनीति
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात के बनासकठा में 14 महीने की एक बच्ची के साथ रेप की वारदात के बाद यूपी और बिहार के लोगों पर हमले का सिलसिला जारी है. गुजरात में बीते पांच दिनों से स्थानीय लोग बिहारी मजदूरों को अपना निशाना बना रहे हैं. लोगों के आक्रोश को देखते हुए कई मजदूर वहां से बिहार लौटने लगे हैं. वहां फंसे मजदूरों में अधिकतर तिरहुत प्रमंडल स्थित पश्चिम चंपारण के बगहा, नरकटियांगज, बेतिया, रामनगर समेत अन्य शहरों के हैं. शुक्रवार को सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई.
गुजरात में बिहारियों पर हमले का मामला अब पूरी तरह राजनीतिक होता जा रहा है. आरजेडी- बीजेपी के बीच इस मामले को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुजरात में बिहारियों की पिटाई को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी आपने 2014 में देश को बेचा था? यूपी, बिहार, एमपी के लोग गुजरात में जमा हो रहे थे. बीजेपी / आरएसएस गरीब, दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा और हिंसा की नर्सरी बन गई है. शर्मनाक!
दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश में मायावती और यूपी में अखिलेश यादव के हाथ झटकने के बाद राहुल गांधी को अपनी राजनीतिक औकात का पता चल गया है. हताशा में उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के गृह प्रदेश गुजरात में बिहार-यूपी के गरीब प्रवासियों पर हमले करवा रही है’. मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्पेश ठाकोर के संरक्षण में चलने वाली ‘ठाकोर सेना’ के लोग बिहार और यूपी के लोगों पर हमला कर रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपराध किया है उसके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए. लेकिन एक व्यक्ति के अपराध से पुरे प्रान्त को जोड़कर हमला किये जाने की घटना बेहद चिंताजनक है. जेडीयू प्रवक्ता सनाजय सिंह ने कहा है कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी अल्पेश ठाकोर जब बिहार आयेगें, बिहारी उन्हें जबाब देगें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बिहार के लोग उनके हिंसा का जबाब हिंसा से नहीं बल्कि उन्हें गुलाब देकर देगें.
उधर गुजरात सरकार ने उत्तर भारतीयों को धमकाने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. गुजरात सरकार के अनुसार बलात्कार के आरोपी के साथ बिहारियों पर हमला करने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भरोसा दिलाया है कि बिहार के लोगों का खयाल रखा जायेगा क्योंकि गुजरात के कारोबार में इनका योगदान है.मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार के निर्देश पर वहां की पुलिस उत्तर भारतीयों को धमकाने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए मुस्तैद है. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि बिहार के लोगों का खयाल रखा जायेगा क्योंकि गुजरात के कारोबार में इनका योगदान सबसे ज्यादा है.