चुनाव पर भारी बंगला, मोदी के बंगले में तेजस्वी के बंगले में मोदी, क्या है माजरा
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष के बंगले को लेकर एकबार फिर से घमशान शुरू होना तय है.बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने के लिए कह दिया है. मंत्री महेश्वर हजारी ने इस पटना के डीएम को आदेश भी दे दिया है. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बंगला खाली करने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि अभी मामला पटना हाईकोर्ट में पेंडिंग है.
दरअसल, तेजस्वी यादव पटना के 5 देशरत्न मार्ग पर स्थित उस बंगले में रहते हैं जो उपमुख्यमंत्री के लिए चिन्हित किया गया है. जब वे बिहार के डिप्टी सीएम थे तो उस हैसियत से उन्हें ये बंगला दिया गया था. लेकिन हाल में बिहार सरकार ने बंगला खाली करने को कह दिया है. फिलहाल प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं.अभी वो पोलो रोड में स्थित 1 नंबर बंगले में रहते हैं. ये वो बंगला है जो नेता प्रतिपक्ष के लिए चिन्हित किया गया है. जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की हैसियत से थे तो उन्होंने अपने बंगले की साज सज्जा पर विशेष ध्यान दिया था. करोड़ों रुपये खर्च कर बंगले को रेनोवेट किया गया था. इसी तरह अन्य कीमती सामान भी तेजस्वी ने अपनी पसंद से लगवाए हैं.
गौरतलब है कि सेंट्रल पूल के आवास मंत्रियों के लिए होते हैं और उसे आवंटित करने के लिए भवन निर्माण विभाग अनुशंसा करती है. इनमें मंत्री और जज समेत वीवीआईपी शामिल होते हैं. बाकी विधायकों के लिए आवास का आवंटन विधानसभा अध्यक्ष या विधान परिषद के सभापति करते हैं. एक तथ्य ये है कि ये कार्रवाई पटना हाईकोर्ट के आदेश से हो रही है. हालांकि तेजस्वी यादव का कहना है कि वे हाई कोर्ट के इस आदेश को खंडपीठ में चुनौती देंगे. लेकिन मियाद पूरी होने के बाद भी वे कोर्ट अपने पक्ष में आदेश नहीं ला पाए हैं.दूसरी ओर तेजस्वी के बड़़े भाई तेज प्रताप ने अपने लिए नए मकान की मांग की है. गौरतलब है कि तेजप्रताप देशरत्न मार्ग के तीन नम्बर बंगला में रहते थे. इसके एवज में दारोगा राय पथ में दो फ्लैट उनके नाम से आवंटित किया गया है. लेकिन यह उन्हें पसंद नहीं है.यानी बिहार में चुनावी माहौल के बीच बनागले को लेकर राजनीति तेज हो गई है.