मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज 

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। गठबंधन दल के उम्मीदवार हफीज उल हसन अंसारी के पक्ष में कांग्रेस, राजद और झामुमो को नेता लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर उनके पक्ष में वोट मांग रहे हैं। वहीं भाजपा के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह ने भी मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया था। भाजपा के नेता भी पूरी तरह गंगा नारायण सिंह को जिताने में जुट गए हैं। भाजपा नेता आए दिन मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर यहां 17 अप्रैल को मतदान होना है। जबकि मतों की गिनती दो मई को होगी। बताया जाता है कि आने वाले दिनों में झामुमो सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री की रामेश्वर उरांव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के यहां प्रचार प्रसार करेंगे। वहीं भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह सहित कई नेता यहां प्रचार प्रसार करेंगे।
Share This Article