बिहार वि.वि. कैंपस में पुलिस लाठीचार्ज

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव: मुजफ्फरपुर के बिहार यूनिवर्सिटी में आज उस समय हंगामा मच गया जब कॉलेज के छात्र अपनी मांगो को लेकर कुलपति के आवास पर पहुँच गये| मिली जानकारी के मुताबिक छात्र अपनी समस्या को लेकर कुलपति से मिलने उनके आवास पहुंचे थे लेकिन उनको कुलपति से मिलने की इज़ाज़त नहीं दी गई, जिसके बाद आक्रोशित छात्र कुलपति आवास के गेट को छात्र तोड़ने का प्रयास करने लगे| मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले छात्रों को समझाया लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा| खबरों के अनुसार कोर्स समय से नहीं चलने के कारण छात्र काफी परेशान थे, वही होमियोपैथी के छात्रों की अब तक परीक्षा नहीं होने  के कारण भी छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा| इसके साथ ही कोर्स को मान्यता नहीं मिलने की बात पर भी छात्रों में गुस्सा था| पुलिस के मुताबिक पहले छात्रों ने  पुलिस पर पथराव शुरू किया था जिसके बाद पुलिस ने सबको खदेड़- खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया ,जिसमें कई छात्र जख्मी भी हो गए हैं|  सूत्रों की माने तो छात्रों द्वारा पुलिस गाड़ी और यूनिवर्सिटी थाना पर भी हमला करने का प्रयास किया गया है|

 

Share This Article