पूर्व मंत्री शिवचंद्र को टांग कर ले गयी पुलिस, बंद के समर्थन में उतरे थे सड़क पर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बंद को लेकर विपक्ष के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर चुके हैं और इसके साथ ही नीतीश कुमार और उनकी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं इसे लेकर हाजीपुर नेशनल हाईवे को भी जाम कर दिया गया. बंद के समर्थन में राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम भी मौजूद थे, लेकिन हाजीपुर नेशनल हाईवे जाम के बाद पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने उन्हें प्रदर्शन के दौरान ही थाना उठा कर ले गयी.

बता दें कि, बिहार बंद को लेकर बिहार के करीब-करीब हर एक जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है. महागठबंधन के द्वारा महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध जैसे मुद्दों को लेकर आज बिहार बंद बुलाया गया हैं. सीतामढ़ी में बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के कारगिल चौक व मेहसौल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है. तो वहीं, जाप के नेता व कार्यकर्ता इनकम टैक्स से डाकबंगला की तरफ जमकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

Share This Article