3000 शराब की बोतलें देख पुलिस के उड़े होश, खेत में दफ़न कर रखा था माफियाओं ने

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर के कोरानसराय पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर लगभग 3000 बोतल शराब को जमीन से खोदकर निकाला है. साथ ही पुलिस ने शराब के तस्कर को भी धर दबोचा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि नवाडीह गांव के निवासी रामकृष्ण यादव के पुत्र जिम्मेदार यादव शराब की बड़ी खेप पशुचारा से लहलहाते खेत में छिपाकर रखा है. भंडारण किए गए शराब कोरानसराय एवं मुरार थाना इलाके में कई गांवों में सप्लाई करने की तैयारी चल रही है.

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाकर जोन्हरी की खेत में रखा कुल 59 पेटी में तकरीबन पौने तीन हजार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज जिम्मेदार यादव को गिरफ्तार किया गया.
कोरानसराय पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार शराब तस्कर की निशानदेही पर इलाके में शराब तस्करों के खिलाफ नकेल कसने पर बड़ी कामयाबी मिल सकती है.

इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि छापेमारी में कुल 59 पेटी शराब बरामद हुई है. शराब की कुल मात्रा का अभी आकलन नहीं हो पाया है. वहीं, जानकार सूत्रों ने बताया एक पेटी में 48 बोतल शराब होती है. उस आधार पर 3000 बोतलें बरामद हुई हैं. जिनकी कीमत लाखों में है.

बता दें पिछले कई माह से इलाके के नवाडीह गांव में शराब सप्लाई का सेफ जोन बना हुआ था. कोरानसराय थाना की कमान संभालते ही थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह द्वारा पूर्व में कई बार प्रयास किया गया. लेकिन, धंधेबाज चकमा देने में कामयाब होते रहे. लेकिन इस बार पुलिस ने बाजी मार ली और तस्कर के साथ शराब को भी गिरफ्त में लेकर बड़ी कार्रवाई करने की सोच रही है.

बक्सर से धीरज कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article