पुख्ता होगी पीएम की रैली में सुरक्षा व्यवस्था, 4 हजार जवानों की रहेगी तैनाती

City Post Live - Desk

पुख्ता होगी पीएम की रैली में सुरक्षा व्यवस्था, 4 हजार जवानों की रहेगी तैनाती

सिटी पोस्ट लाइवः 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली आयोजित है। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे इस लिए इस रैली की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत की है। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच पटना में हो रही इस रैली के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट के साथ कई निर्देश भी दिए हैं.पुलिस मुख्यालय ने प्रेस रिलीज कर जानकारी दी है कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए पुलिस के 4000 जवान तैनात रहेंगे.

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हर आने-जाने वाले की जांच की जाएगी.मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्ते से गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट से बेली रोड होते हुए गांधी मैदान तक बांस के बल्ले से बेरीकेटिंग किए जा रहे हैं. एसपीजी की टीम ने पटना पुलिस से सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर ली है और कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.

Share This Article