क्रिमिनल को पीएम मोदी पार्लियामेंट से बाहर करें : केसी त्यागी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश में बढ़ते राजनेताओं पर बढ़ते संगीन आरोपों को लेकर जदयू वरिष्ट नेता केसी त्यागी का बयान आया है. त्यागी ने कहा है कि ऐसे लोग जिनपर क्राईम करने का आरोप हो उसे अपनी पार्टी से चुनाव लड़ने न दिया जाये. राजनीतिक पार्टियां को पहले उनके बारे में पूरी जानकारियां इकठ्ठी कर उसकी जांच करने के बाद ही टिकट देना चाहिए. त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि सभी क्रिमिनल को पार्लियामेंट से बाहर करें. इसके लिए पीएम मोदी एक बैठक बुलाएं और उसमें सभी पार्टियां निर्णय लें कि जिस सदस्य पर आपराधिक मुकदमा चल रहा हो उसे पार्लियामेंट से बाहर करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी इस बारे में लोगों को आश्वस्त किया था कि एेसा जरूर किया जाना चाहिए. अपराध में संलिप्त नेता चाहे किसी भी पार्टी का हो उसे पार्टियां टिकट ना दें.

Share This Article