गरीब और वंचित तबके के लोगों को PM मोदी ने दिए पद्म सम्मान-सुशील मोदी

City Post Live

गरीब और वंचित तबके के लोगों को PM मोदी ने दिए पद्म सम्मान-सुशील मोदी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने ट्विट कर विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने गरीब और वंचित तबके के लोगों को पद्म सम्मान दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ की है. उन्होंने ट्विट किया है कि  इस साल बिहार की जिन छह विभूतियों को पद्म सम्मान मिला, वे सभी गरीब-पिछड़े और अतिसामान्य परिवार से आने वाले ऐसे लोग हैं , जिन्होंने अपने परिश्रम और प्रतिभा से  अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान कर देश की सेवा की.

सुशिल मोदी ने आगे लिखा है-‘ कभी पद्म पुरस्कार पैरवी-पहुंच और कुल-वंश के आधार पर दिये जाते थे, लेकिन राजग सरकार ने अति साधारण लोगों में से समाज के असली नायकों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय सम्मान दिया है”.

सुशिल मोदी ने अपने दुसरे ट्विट में लिखा है-“ मिथिला पेंटिंग को संवारने में लगी गोदावरी दत्ता, दलित बच्चों को तालीम की ताकत से लैस करने में लगे पूर्व आईपीएस ज्योति कुमार सिन्हा, किसानी जैसे पुरुष प्रधान पेशे में आकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देने वाली राजकुमारी देवी,  महादलित परिवार से आने वाली भागीरथी देवी और 5 रुपये में गरीबों का इलाज करने वाले झारखंड के डा़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पद्म सम्मान मिलना समाज के अनाम सेवकों का ऐसा सम्मान है, जिसकी पहले कल्पना नहीं की जा सकती थी”.

 सुशिल मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विट किया है- “कई दशकों तक कांग्रेस की राजनीति से जुड़कर विभिन्न संवैधानिक पदों पर रहते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश की जो सेवा की, उसके लिए उनके वंशवादी दल ने कभी उनका यथोचित सम्मान नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत रत्न जैसा सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर साबित किया कि वह किसी के योगदान का सम्मान करने में उसके वंश और राजनीतिक मतभेद को आड़े नहीं आने देती”.

सुशिल मोदी आगे लिखते हैं-“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष संगठनकर्ता और जेपी आंदोलन के ऱणनीतिकार नानाजी देशमुख को भारत रत्न ( मरणोपरांत) मिलना देहदान की दधीचि परंपरा का सम्मान है। निधन के बाद नानाजी की इच्छा के अनुसार उनका पार्थिव शरीर एम्स को सौंप दिया गया था”.

TAGGED:
Share This Article