एमपी के आठ पिछड़े जिलों पर पीएम मोदी ने जताई चिंता,मंत्रियों समेत कई अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेवारी

City Post Live - Desk
सिटीपोस्ट लाइव : पीएम मोदी ने एमपी के पिछड़े आठ जिलो पैर अपनी चिंता जताई है| खबर है कि एमपी के आठ पिछड़े जिलों पर अब पीएम मोदी की टीम की सीधी नज़र रहेगी| पीएम मोदी ने इसके लिए राज्य के कई बड़े मंत्री व बड़े अफसरों को जिम्मेवारी सौपी है| जिसमे मंत्री सुषमा स्वराज को विदिशा, नरेंद्र सिंह तोमर को गुना, थावरचंद गहलोत को राजगढ़, प्रकाश जावड़ेकर को बड़वानी-खंडवा, एमजे अकबर को सिंगरौली और वीरेन्द्र कुमार को दमोह-छतरपुर जिले का जिम्मेवारी दी गई है| वही केंद्र सरकार के मंत्री के अलावा एमपी कैडर के आईएएस अफसरों को भी जिम्मेंदारी दी गयी है|
पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को अपने क्षेत्रों में जाकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है| जिले का दौरा करने के बाद यह टीम केंद्र को रिपोर्ट सौपेगी, जिसके आधार पर नीति आयोग पिछड़े जिलो का रैंकिंग करेगी| हाल ही  में नीति आयोग ने देश के 101 पिछड़े जिलों की लिस्ट जारी की थी जिसमे एमपी के आठ जिले भी शामिल है| चिंताजनक बाते तब सामने आई जब प्रदेश के सिंगरौली जिले को पिछड़ेपन के लिस्ट की सूचि में तीसरा स्थान मिला| वही सिंगरौली बड़वानी, गुना, विदिशा, खंडवा, छतरपुर, दमोह और राजगढ़ को इसके बाद का स्थान मिला है|
Share This Article