विदेश घूमने में पीएम मोदी ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, कांग्रेस ने भेजा ख़त

City Post Live - Desk

विदेश घूमने में पीएम मोदी ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, कांग्रेस ने भेजा ख़त

सिटी पोस्ट लाइव : आमतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना करने वाले कांग्रेस पार्टी नेता आकस्मित उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए बेताब हो गए हैं। गोवा कांग्रेस पार्टी ने बाकायदा एक लेटर लिखकर पीएम मोदी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को प्रस्तावित किया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि रिकॉर्ड संख्या में विदेश यात्रा करने के लिए पीएम मोदी का नाम दर्ज किया जाए।

गोवा कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संकल्प अमोनकर ने इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेटर लिखा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ब्रिटेन स्थित अधिकारियों को रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए ये लेटर भेजा गया। लेटर में लिखा है, ‘हम हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का सुझाव देते हुए बहुत खुश हैं। उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने हिंदुस्तान के संसाधनों का सही उपयोग किया है व चार वर्षो में 52 राष्ट्रों की 41 यात्राएं कर रिकॉर्ड स्थापित किया है। वह इसके लिए 355 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं। ‘

संकल्प अमोनकर ने बोला है, ‘वह हिंदुस्तान की भावी पीढ़ी के लिए भूमिका मॉडल बन गए हैं, क्योंकि किसी भी पीएम ने अपने कार्यकाल के दौरान विदेशों की इतनी यात्राएं नहीं की हैं। ‘ हालांकि बात में अमोनकर ने बोला कि दरअसल उनका इरादा मोदी गवर्नमेंट की विसंगतियों को दिखाने का है। उन्होंने बोला कि पीएम ने अपना अधिकतर समय विदेश में बिताया है जबकि राष्ट्र के कई महत्वपूर्ण विषयों पर उनकी कोई पहल या राय सामने नहीं आई है। उन्होंने बोला कि पीएम मोदी के कार्यकाल में रुपया गिरकर 69.03 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा व इस तरह हिंदुस्तान की मु्द्रा का प्रदर्शन इस समय एशिया में सबसे बुरा है।

Share This Article