मोतिहारी से पंकज की रिपोर्ट.
सिटीपोस्टलाईव :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चंपारण में चल रहे सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह आन्दोलन में शामिल लोगों को सम्मानित करने के लिए 10 अप्रैल को मोतिहारी आ रहे हैं. पीएम सबसे पहले कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार स्थित गांधी बाल उद्यान में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद सीधे गांधी मैदान जाएंगे तथा 20 हजार स्वच्छाग्रहियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रमों के लिए पीएम 11 बजे से 1 बजे तक मोतिहारी में रहेंगे.
मोतिहारी डीएम के अनुसार पूरे कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है तथा सभी स्तर से कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है. किसी भी तरह की जानकारी या सूचना देने के लिए जिला स्वच्छता केंद्र में 06252-244002, 244003, 244004, 244005 तथा 230536 टेलीफोन नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगें. 10 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री उमा भारती और एसएस अहलूवालिया भी पहुँच रहे हैं और केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह तो पहले से ही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.13 जिलों के डीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगें.
कलेक्ट्रेट गेट पर ही सारी गाड़ियों को रोक दिया जाएगा. केवल वीआईपी गेस्ट की गाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. कलेक्ट्रेट गेट से सभी माननीय पैदल उतरकर भीतर की तरफ जाएंगे.मोतिहारी शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने व स्वच्छ सुंदर मोतिहारी बनाने के उद्देश्य से कई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक की गई है. शहर में 20 हजार स्वच्छाग्रही बाहर से आ रहे हैं. शहर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखेगी.यहीं से प्रधानमंत्री मधेपुरा रेल कारखाने का उद्घाटन करेगें और इसमे बने अबतक के देश के सबसे बड़े पावरफुल रेल इंजन को देश के हवाले करेगें.