सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस को देशभक्ति सिखाने के लिए बागलकोट के मुढ़ोल कुत्तों वाले बयान पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का इस स्तर पर उतर कर कुछ भी कहना, मजाक उड़ना बेहद गलत है. वह जिस स्तर पर उतर कर विरोधी दलों, उनके नेताओं के विरूद्ध जिस तरह के शब्दों का प्रयोग, कर रहे हैं वह प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देता. इस बारे में भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई भी चुनाव, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, उसको युद्ध मानकर लड़ते हैं. उसके लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं, ताकि बाद में अफसोस हो कि हमने यह प्रयत्न नहीं किया. ऐसे में जब वह चुनावी युद्ध लड़ रहे हैं, तो युद्ध में अपने सभी अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग कर रहे हैं. पीएम मोदी उस भाषा का ही प्रयोग कर रहे हैं जो जनता अच्छी तरह समझती है.
इस बारे कांग्रेस के प्रवक्ता रणजीत सुरजेवाला का कहना है कि अब तक का कोई भी प्रधानमंत्री इस स्तर की भाषा का प्रयोग नहीं किया है. किसी प्रधानमंत्री का यह कहना कहां तक उचित है कि जो राष्ट्रीयता पसंद नहीं करते, जो महात्मा गांधी से नहीं सीखना चाहते, वे हमारे बागलकोट के मुढ़ोल कुत्तों से तो सीखें. जो सेना के बटालियन्स में देश की सेवा कर रहे हैं. सुरजेवाला का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह कहना क्या उचित है कि यह सिद्धारमैया नहीं सिद्धा रूपैया सरकार है. बाप भी बड़ा, भैया भी बड़ा, उससे भी ऊपर रूपैया. सीधा-सीधा रूपैया की सरकार.