पीएम ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सड़कों पर ला दिया: अभय सिंह

City Post Live

पीएम ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सड़कों पर ला दिया: अभय सिंह

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सड़कों पर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले से देश की जनता को काफी नुकसान हुआ है। अभय सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मोदी की लोकप्रियता ख़त्म होने का दावा करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम भी भाजपा के लिए निराशाजनक होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जाने वाले हैं, अब असल में अच्छे दिन आनेवाले हैं। लोकसभा चुनाव में इसबार जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद, इम्तियाज वारसी आदि उपस्थित थे। 

Share This Article