प्रधानमंत्री पर गरजे शत्रु, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए दी चेतावनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है. वैसे यह कोई नयी बात नहीं है. शत्रु अक्सर किसी ने किसी बहाने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी करते नजर आते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर शत्रु ने मोदी पर निशाना साधा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए इशारों-इशारों में स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री अगर यह सोच रहे हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें हराना मुमकिन नहीं है तो यह दूर की कौड़ी है.

 

उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव से पहले जरूरत है कि भाजपा अपने गठबंधन साथियों के साथ संवाद स्थापित करें. शत्रु ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए -कहा कि “छोटू मोटू” ने पिछले दिनों गठबंधन के साथियों के साथ संवाद की जो कोशिश शुरू की है वह सराहनीय है. उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा  कि 2019 चुनाव से पहले पार्टी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी से भी संवाद स्थापित करना चाहिए और उनका आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें – नागपुर पहुंचे प्रणव मुख़र्जी,आरएसएस के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Share This Article