जेपी आंदोलनकारियों और मीसा बंदियों का पटना में होगा सम्मेलन, आर के सिन्हा ने पीसी कर दी जानकारी

City Post Live - Desk

जेपी आंदोलनकारियों और मीसा बंदियों का पटना में होगा सम्मेलन, आर के सिन्हा ने पीसी कर दी जानकारी

सिटी पोस्ट लाइव: लोकनायक जयप्रकाश सामाजिक परिवर्तन संस्थान के तत्वावधान में 26 जून को आपातकाल एवं काला अध्याय पर देशभर के जेपी आंदोलनकारियों और मीसा बंदियों का एक सम्मेलन पटना में आयोजित होगा. पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के अध्यक्ष और बीजेपी के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने यह जानकारी दी.

सिन्हा ने बताया कि 45 वर्ष पूर्व तानाशाही एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुए देशव्यापी छात्र जन आंदोलन के संपूर्ण क्रांति के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रतिवर्ष 26 जून को एक सम्मेलन कराया जाता है इस बार A. N. सिन्हा इंस्टीट्यूट स्थित सभागार में यह सम्मेलन दोपहर 3:00 बजे से आयोजित किया गया है. श्री सिन्हा ने कहा कि पूरे बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित देश के विभिन्न कोनों से हजारों लोग इस सम्मेलन में पहुंचेंगे.

26 जून को 45 वर्ष बाद देश में होने वाला यह सम्मेलन निश्चय ही स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण के अधूरे सपनों के लिए संघर्ष का शंखनाद होगा. सम्मेलन में जाने-माने जेपी आंदोलन के शीर्ष नेता रहे और पूर्व मंत्री बिहार सरकार मिथिलेश सिंह, अशोक सिंह, पूर्व सांसद रामदास आप्टे, ब्रह्मदेव पटेल, प्रथम मीसाबंदी और वरिष्ठ पत्रकार पदम श्री राम बहादुर राय भी उपस्थित रहेंगे.

Share This Article