सिटीपोस्टलाईव:भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता पवन सिंह इन दिनों अपनी आनेअली फिल्म ‘वांटेड’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर उनकी फिल्म का एक गाना “मारा तारा माजा बिन बियाहे राजा हो’ धमाल मचा रहा है. हाल ही में फिल्म ‘वांटेड’ का गाना ‘पलंगिया सोने ना दिया’ ने खूब धमाल मचाया था.
मारा तारा माजा बिन बियाहे राजा हो’ इस गाने के बाद फिल्म का दूसरा गाना भी यू ट्यूब पर रिलीज हो गया है, जो रिलीज होते ही धूम मचा रहा है शानदार म्यूजिक के साथ यह गाना हर भोजपुरी संगीत प्रेमी को खूब भा रहा है. इस गाने’ को अब तक यूट्यूब पर 9 लाख बार से भी ज्यादा देखा जा चुका है.इस गाने में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य का हॉट अंदाज दर्शकों को दीवाना बना रहा है.पवन सिंह अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के कारण भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं. मनोज तिवारी के राजनीती में व्यस्त हो जाने के बाद सिंगिंग में भी उन्हें चुनौती देनेवाला कोई नहीं है.
फिल्म ‘वांटेड’ में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य और अमृता आचार्य मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में उनका एंग्री मैन का रोल है.फिल्म ‘वांटेड’ का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया है.एक्शन से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद पवन सिंह के फैंस के बीच फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट भी बढ़ जाएगी. फिल्म ‘वांटेड’ 27 अप्रैल की बजाय अब 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.