पटना के लॉ कॉलेज घाट पर मिली लावारिस लाश, नहीं हुई अबतक पहचान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट पटना : राजधानी पटना के लॉ कॉलेज घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने सुना कि एक लाश नदी किनारे पडी है. इस घटना की जानकारी जबतक पुलिस को मिलती नदी किनारे हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए. पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों को हटाया गया और लाश की सिनाख्त की गई. लेकिन पहचान करना मुश्किल था. बताया जाता है कि बॉडी नदी में रहने के कारण बुरी तरह से फूल गया था. जिसका पहचान करना काफी मुश्किल था. कुछ लोगों का मानना है कि लाश गंगा नदी में बहकर दुसरे राज्य से आई है. जबकि किसी का मानना है कि पटना के आस पास ही किसी ने मारकर नदी में बहा दिया हो. फ़िलहाल पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही लावारिश लाश की पहचान कर ली जाएगी.

Share This Article