महंगाई के खिलाफ शरद यादव का राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

City Post Live

बैल गाडी पर सवार थे कार्यकर्त्ता. शरद यादव अपनी ऐसी कार से चल रहे थे. लेकिन जब उन्हें लगा कि खबर तो बैल गाडी पर चढाने से ही बनेगी और तस्वीर भी अखबार में छपेगी. शरद यादव ऐसी गाडी से उतर गए. चिलचिलाती धूप और भयानक उमस में भी वो तस्वीर खिंचाने के लिए बैल गाडी पर बैठ गए.

सिटी पोस्ट लाईव ;लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी ने सोमवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ बैलगाड़ी पर चढ़कर जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं के साथ शरद यादव भी बैल गाडी पर सवार हो गए. शरद यादव ने केंद्र सरकार के दोहरे मापदंड के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि  देश में दूसरे आपातकाल जैसे हालात हैं. दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.केंद्र की सरकार जनता से किए वादे पूरा करने में असफल रही है.

विरोध का तारीख बिलकुल अनोखा था.बैल गाडी पर सवार थे कार्यकर्त्ता .शरद यादव अपनी ऐसी कार से चल रहे थे.लेकिन जब उन्हें लगा कि खबर तो बैल गाडी पर चढाने से ही बनेगी और तस्वीर भी अखबार में छपेगी.शरद यादव ऐसी गाडी से उतर गए.चिलचिलाती धूप और भयानक उमस में भी वो तस्वीर खिंचाने के लिए बैल गाडी पर बैठ गए.फिर शुरू किया अपना भाषण-“ जीएसटी और नोटबंदी ने देश को नुकसान पहुंचाया है. जनता परेशान है.  पेट्रोल और  डीजल के दाम में लगातार हो रही वृद्धि ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है”

Share This Article