सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से चिराग पासवान ने कोरोना के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार में बिहार सहित कुछ राज्यों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में जांच दर कम है और जहां पॉजिटिविटी रेट अधिक है, वहां कोरोना जांच बढ़ाने की जरूरत है. खासतौर पर बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में जांच बढ़ानी होगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी की सलाह पर एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि हम तो पहले से ही यह मांग करते रहे हैं कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाए. एलजेपी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि पूर्व से ही यह मांग लोक जनशक्ति पार्टी करती आयी है कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है. अब प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप कर सुझाव देने के बाद आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि बिहार सरकार टेस्टिंग बढ़ाएगी, ताकि बिहार को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके. किया है.
गौरतलब है कि एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान लगातार मुख्यमंत्री नीतीश पर हमलावर हैं.वे अब तक कई दफे अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं.साथ ही नीतीश सरकार के कामों पर सवाल भी खड़े करते रहे हैं.वे एक बार फिर से कोरोना जांच की संख्या को लेकर बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.लेकिन अब जेडीयू ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है.जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पलटवार कर कल ही कहा था कि उनकी पार्टी का भी एलजेपी के साथ कोई गठजोड़ नहीं है.उनका गठजोड़ तो बीजेपी के साथ है.