सांसद चिराग पासवान ने पीएम को पत्र लिखकर की यह मांग, पाकिस्तान पर भी दिया बड़ा बयान

City Post Live - Desk

सांसद चिराग पासवान ने पीएम को पत्र लिखकर की यह मांग, पाकिस्तान पर भी दिया बड़ा बयान

सिटी पोस्ट लाइवः लोजपा सांसद सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। पत्र लिखकर चिराग पासवान ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि जब तक एक भी आतंकवादी जीवित रहे तब तक कार्रवाई होनी चाहिए। एलजेपी संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम को पत्र लिख कर की पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को जड़ से मिटाने के लिए जल्द कार्रवाई की मांग की है.एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा कि पिछले पांच साल में देश तरक्की के राह पर आगे बढ़ा है.

भारत की तरक्की से पाकिस्तान विचलित हो रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद जहां देश भर में आक्रोश नजर आ रहा है. इस दुखद घटना के बाद एलजेपी की रांची में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की की बैठक स्थगित कर शोक सभा रखी गई. पार्टी कार्यकर्ताओं में आतंकी और उनके आकाओं के प्रति आक्रोश है.एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने कहा कि इस बार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तब तक ना रोकी जाए, जब तक एक भी आतंकवादी जीवित हो.

Share This Article