बेगूसराय : विद्यालय में अनियमितता को लेकर अविभावकों व छात्रों ने किया हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के अरबा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों ने विद्यालय में अनियमितता को लेकर शिक्षा विभाग समेत एचएम के खिलाफ जमकर हंगामा किया. अविभावक अमीत कुमार, अशोक सहनी, अनिल सहनी, रमेश पासवान, वकील शर्मा, अशोक पासवान, रंजीत सहनी, वीरेन्द्र शर्मा, फुलेना सहनी, मुकेश पासवान, राम कल्याण पासवान ने एचएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को उवले अंडे जो रात में कीड़े मकोड़े ने खा लिया था, उसे छात्र-छात्राओं को खाने के लिए दिया जा रहा है.
शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है. अरबा पंचायत के मुखिया फुल कुमारी ने बताया कि वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक में कुल छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 231 है, जिसके अनुसार मध्यान भोजन में कुल 25 किलों से अठ्ठाइस किलो चावल व पांच से छः किलो दाल की खीचड़ी बनाई जाती थी, लेकीन आज मात्र पंन्द्रह किलो चावल व दो किलो दाल तथा सात किलो आलू ही रसोईये के द्वारा एचएम के आदेश से बनाया जा रहा है.वहीं उन्होंने कहा कि एचएम बिना किसी सूचना के अपने विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं जिससे विद्यालय की विधी व्यवस्था समेत छात्रों के पठन-पाठन नहीं हो पाता है. विद्यालय के एचएम संजय कुमार सुमन ने बताया कि अस्वस्थ्य रहने के कारण सहायक शिक्षक को सूचना देने के उपरांत इलाज के लिए बेगूसराय आ गये हैं. मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि अविभावकों व छात्रों द्वारा एचएम पर लगाये गये आरोप की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर दर्जनों की संख्या में अविभावक समेत विद्यालय में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट