सिटी पोस्ट लाइव : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर कभी भी गंभीर नजर नहीं आया। केंद्र ने भले ही विशेष राज्य की मांग को अब तक दरकिनार किया हो, लेकिन बिहार में इस मुद्दे पर राजनीति खत्म नहीं हो रही है। पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के साथ विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को रेल रोको प्रदर्शन का आह्वान किया है.
इस क्रम में कैमूर के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन और राजधानी पटना के सचिवालय हॉल्ट पर जाप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना है. भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर तो जाप कार्यकर्ताओं ने हावड़ा-कालका एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. वहीं, सचिवालय हॉल्ट पर प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की आशंका है. पप्पू यादव की पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, एमएसपी की गारंटी देने, खाद की कालाबाजारी रोकने, बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने, वार्ड सचिव को स्थाई करने आदि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है.
गया में भी विशेष राज्य की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के तरफ से रेल रोको अभियान की शुरुआत की गई। इस कड़ी में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने गया स्टेशन पर रेल रोक कर प्रदर्शन किया। वहीं जाप कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन के कारण दूसरे ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ा। खाद की किल्लत को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान जाप के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथ लिया.
जाप नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार ने सभी सचिवों को दो साल तक नौकरी पर रखने के बाद अब उन्हें कह रहे हैं कि हमारे यहां जगह नहीं है. अब सरकार किसी और को बहाल करेगी. जाप नेताओं का कहना है कि जिस व्यक्ति ने दो साल तक वार्ड सचिव की नौकरी की उन्हें स्थाई तौर पर बहाल करने की मांग को लेकर हमलोगों ने रेल रोका है.