सिटीपोस्टलाईव:(आकाश ) जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एकबार फिर से डाक्टरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.गौरतलब है कि गरीब मरीजों के मुफ्त ईलाज के लिए पप्पू यादव खुद एक अस्पताल चला रहे हैं.शुक्रवार को पीएमसीएच में जेनरिक मेडिकल स्टोर में जेनरिक दवाएं नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये एक मरीज की व्यथा सूनने के बाद उन्होंने पीएमसीएच के अधीक्षक को फोन कर नाराजगी जताई. पप्पू यादव ने खोला डाक्टरों के खिलाफ मोर्चा ,कहा-लुटे जा रहे हैं मरीज डॉक्टर जेनरिक दवाएं नहीं लिखते.इस बात की शिकायत उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी की है.
गौरतलब है कि सांसद अपने कार्यक्रम ‘आपका सेवक, आपके द्वार’ के तहत शुक्रवार को पीएमसीएच में थे. इस दौरान मरीजों की शिकायत पर उन्होंने दवा दुकानों का जायजा लिया, जहां दुकानदारों द्वारा भारी गड़बड़ी सामने आई. सांसद ने दवा दुकानदारों द्वारा कच्चा चिट्ठा देने पर भी सवाल उठाया और बिना बिल के दवा बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग की. सांसद ने पीएमसीएच में मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को लेकर विमर्श किया.पप्पू यादव ने पार्टी की तरफ से कई मरीजों को आर्थिक मदद भी की.पप्पू यादव ने खोला डाक्टरों के खिलाफ मोर्चा ,कहा-लुटे जा रहे हैं मरीज .पप्पू यादव ने कहा कि सरकार पीएमसीएच को हाईटेक करने की बात कर रही है जबकि सच्च्चाई कुछ और है. राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम बदहाल हो गई है. सरकारी अस्पतालों में न डॉक्टर हैं और न दवा है.डॉक्टर, पैथोलॉजी, जांच घर और एंबुलेंस वाले मिलकर मरीजों को लूट रहे हैं.डॉक्टर जांच घरों से कमीशन वसूल रहे हैं.