सिटी पोस्ट लाइव : जाप पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव 5 महीने के जेल प्रवास के बाद मंगलवार को बाहर आ चुके हैं.जेल से बाहर आने के साथ ही प्रेस कांफ्रेंस करने वो पटना पहुँच गये. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस को मदद करने का ऐलान कर दिया. गौरतलब है कि इनमे से एक सीट से कांग्रेस पार्टी ने उन्हें चुनाव मैदान में उतरने का ऑफर दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया.लेकिन इतना जरुर आश्वासन कांग्रेस को दे दिया कि ‘कुशेश्वस्थान और तारापुर में JAP कांग्रेस के लिए कैंप करेगी.उन्होंने कहा कि NDA और RJD ने माफिया को टिकट दिया है.’
पप्पू यादव ने कहा- ‘बुधवार को कोर कमेटी की बैठक करूंगा. कांग्रेस की पूर्व सांसद और पत्नी रंजीत रंजन से बात करूंगा. इसके बाद राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा.’ कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी तो राजा है और मैं रंक हूं. जेल जाने को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि मेरे केस में कोई मामला है ही नहीं. मुझे बेल नहीं मिली है, मैं बरी हुआ हूं. जाप नेता ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP की मिलीभगत से उन्हें 300 करोड़ के ED के केस में छोड़ दिया गया है.
गौरतलब है कि 11 मई को पप्पू यादव को कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के एवज में गिरफ्तार कर लिया गया था. फिर उन पर 32 साल पुराने अपहरण के मामले में मधेपुरा जेल भेज दिया गया था. इस मामले में त्वरित सुनवाई हुई और पप्पू यादव इस केस से बरी हो गए.खबर है कि पप्पू यादव बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की दमदार नेत्री हैं और वो कांग्रेस की पूर्व सांसद भी हैं.