सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधान परिषद चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही राजनीतिक पार्टियां नए नए समीकरणों की तलाश में जुट गई है. कांग्रेस और आरजेडी के बीच तल्खी को देख पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी अपने लिए अवसर तलाशती दिख रही है. पप्पू यादव ने कांग्रेस को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी एकला चलो की नीति पर चलने की सलाह दी है. विधान परिषद में सीटों को लेकर अभी तक महागठबंधन में कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में पप्पू यादव ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के साथ चुनावी तालमेल की भी बात कही है. हाजीपुर में अपनी पार्टी के विधान परिषद उम्मीदवार के समर्थन में एक कार्यक्रम में पहुंचे पप्पू यादव ने कांग्रेस को आरजेडी से लगातार अपमानित होने से बचने और यूपी की तर्ज पर अकेले चुनाव लड़ने की सलाह दी है.
विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के समर्थन सभा के दौरान पप्पू यादव अपने उम्मीदवार को चुनावी कैश मैनेजमेंट का नुस्खा सिखाते दिखे. पप्पू यादव मंच से ही चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपने उम्मीदवार को साम दाम दंड भेद की नीति सिखाते दिखे. बात इतने पर खत्म नहीं हुई. पप्पू यादव ने सरेआम बड़े मन से अपने उम्मीदवार को चुनावी कर्म आजमाने के लिए कसम खिलाते दिखे.
वही इस कार्यक्रम के दौरान जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने एक विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना किम जोंग से कर दी. पप्पू यादव ने देशभक्ति की नई परिभाषा बताते हुए कहा कि देशभक्ति हिटलर मुसोलिनी और किम जोंग की तरह नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं को पैदा करती है. इसलिए वे कभी देशभक्त नहीं हो सकते. कोरोना के इस दौर में पप्पू यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी चुनावी सभा के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा की थी. सभा के दौरान पप्पू यादव कोरोना प्रोटोकॉल का मजाक उड़ाते दिखे, तो करोना को लेकर भी पप्पू यादव उटपटांग बयान देते नजर आए.
पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना को लेकर नेता तुरंत ट्वीट करते हैं. लेकिन खुद को हुए एड्स जैसी बीमारियों का ट्वीट कोई नेता नहीं करता. जबकि एक जैसी बीमारी सबसे ज्यादा नेताओं को होती है. सभा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए महाभोज का आयोजन था. भीड़ के बीच न तो मास्क दिखा न ही सोशल डिस्टेंसिंग. गौरतलब है कि पप्पू यादव लगातार अपने उल्टे सीधे बयानों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन चुनावी सभाओं में अपने समर्थकों के सामने ऐसे बयानों से समर्थकों या उनकी पार्टी को कितना फायदा होगा समझ से पड़े हैं.
हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट