सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने पंचायत चुनाव को 10 चरणों में कराने का फैसला लिया है. नीतीश सरकार के फैसले के मुताबिक पंचायत चुनाव को EVM से कराया जायेगा. पुरानी प्रक्रिया में पंचायत चुनाव के हर बूथ पर छह-छह बैलेट पेपर रखने पड़ते थे. हर पद के मतदान के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट का इस्तेमाल किया जाता था जिसमें काफी वक्त लगता था.इसे देखते हुए सरकार ने इस बार ईवीएम के जरिये चुनाव कराने का निश्चय किया.
राज्य सरकार ने EVM खरीद को लेकर 122 करोड़ रु जारी किए हैं. आज कैबिनेट की हुई बैठक में पंचायतों के पुनगर्ठन के बाद भी आरक्षण में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावके लिए चुनाव आयोग पहले ही गाइडलाइन जारी कर चूका है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम को जरुरी निर्देश जारी करते कहा है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
बिहार में पंचायत चुनाव के जरिये गांव में वार्ड सदस्य, पंचायत स्तर पर मुखिया, प्रखंड विकास समिति के लिए सदस्य और जिला परिषद के लिए सदस्य का चुनाव होता है. ग्राम कचहरी के लिए पंच और सरपंच का चुनाव भी होता है. इस प्रकार पंचायत चुनाव में बूथ पर पहुंचने वाला एक मतदाता सभी छह पदों के लिए एक साथ मतदान करने के बाद ही वापस लौटता है.