सिटी पोस्ट लाइव : सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनकी विरासत संभालने के लिए उनके बेटे ओसामा शहाब तैयार हैं.वो राजनीतिकरूप से सक्रीय हो चुके हैं.एक दिन पहले उन्होंने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मुलाक़ात की थी दुसरे दिन ओवैशी की पार्टी उनसे मुलाक़ात करने सिवान पहुँच गई. राजनीतिक दलों के नेता शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. बता दें कि वरिष्ठ राजद नेता सलीम परवेज जहां एक तरफ शहाबुद्दीन के मसले पर ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जदयू के कई नेता, लालू प्रसाद के बडे पुत्र तेज प्रताप यादव भी ओसामा से मिल चुके हैं. इसी कडी में शनिवार को एआइएमआइएम के पांचों विधायकों ने सीवान पहुंचकर ओसामा से मुलाकात कर के सीवान के सियासत में नया अध्याय लिख दिया है.
सांसद असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के पांचों विधायकों ने शहर के नया किला स्थित आवास पर शहाबुद्दीन के स्वजनों से मुलाकात की.ये सभी विधायक तरवारा होते हुए बड़हरिया पहुंचे, जहां उनका समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. विधायकों ने करीब दो घंटे तक स्वजनों के बीच कई पहलूओं पर बातें की.अमौर विधायक सह एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने कहा कि मो. शहाबुद्दीन के निधन से ने केवल राजद बल्कि दलित, मजलूमों को काफी नुकसान हुआ है. वे निडर और बेबाक नेता थे. बिना डर के सामाजिक लड़ाई लडऩे वालों के हक की बात करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी और मो. शहाबुदीन के बीच अच्छे ताल्लुकात थे. ओवैसी कोरोना के कारण ओसामा से मिलने नहीं पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन सिवान के सबसे ताकतवर नेता थे.लालू यादव की सरकार में उनकी तूती बोलती थी. लेकिन नीतीश सरकार में उनके ऊपर आफत आ गई.वो वर्षों से जेल में बंद थे और आखिरकार न्यायिक हिरासत में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.अब उनके बेटे ओसामा शहाब उनकी राजनीतिक विरासत सँभालने के लिए सिवान आ चुके हैं.बिहार के सभी राजनीतिक दलों की नजर ओसामा पर है.ओवैशी भला इसमे पीछे कैसे रह सकते थे.उन्होंने भी अपने पार्टी के तमाम विधायकों को उनसे मिलने भेंज दिया.