बाहर से आ रहे लोगों की भीड़ ने बढाई नीतीश सरकार की चिंता

City Post Live

बाहर से आ रहे लोगों की भीड़ ने बढाई नीतीश सरकार की चिंता

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच विदेश से और दुसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों ने बिहार सरकार की नींद उड़ा दी है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए दिनरात सचिवालय में बैठक  चल रही है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि विदेश से आने वाले हर बिहारियों की स्क्रीनिंग की जायेगी. 18 से 23 मार्च तक जो बिहार विदेश से आए हैं उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है.

आज 22 और 23 मार्च को बिहार आनेवाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. कल 20 और 21 मार्च को बिहार आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.इसके साथ ही स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि दूसरे राज्यों से बिहार आनेवाले लोगों की स्क्रीनिंग का इंजताम किया जा रहा है. बिहार के बॉर्डर पर ही उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,गृह विभाग के अपर सचिव आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य प्रधान सचिव, आपदा विभाग के प्रधान सचिव समेत कई अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.बॉर्डरिंग इलाक़े में जो राहत कैंप खोले गए हैं और वहां जिस तरीके से लोगों की भीड़ उमड़ रही है उन तमाम हालातों पर चर्चा की गई.आगे किस तरह से राहत कार्य चलाना है ,भीड़ को नियंत्रित करना है इस पर भी  चर्चा की गई.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को है सीमावर्ती इलाके में राहत कैंप खोलने का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रात में ही कई जगहों पर राहत शिविर खोले गए हैं और वहां पर बाहर से आए लोगों को खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है.

Share This Article