गुलनाज को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर माले विधायकों का हंगामा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 17 वीं विधानसभा के पहले सत्र का दुसरा दिन भी हंगामेदार रहा. सदन के अन्दर तो शांतिपूर्णढंग से विधायकों का सपथ समारोह चलता रहा लेकिन सीपीआई ( माले ) के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. सदन शुरू होने से पहले  माले के विधायकों ने ने गुलनाज को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर विधानसभा परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया. माले विधायकों ने आरोप लगाया कि सत्याता के संरक्षण में और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के मिलीभगत से राय में किडनी रैकेट चल रहा है.उनकी मांग है कि किडनी रैकेट से जुड़े लोगों की सत्याताधारी दल के नेताओं से क्या संबंध है, इसकी जांच होनी चाहिए.

माले विधायकों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और गुलनाज को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की. सदन के दूसरे दिन माले विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और सरकार को महिला विरोधी बताया है. इसके साथ ही माले के विधायकों ने पटना में हुए किड़नी कांड का भी मुद्दा उठाया है. माले विधायकों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस मामले में युवक को न्याय मिले. माले नेताओं ने इस कांड से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का तार जुड़े होने का आरोप लगाते हुए उनकी बर्खास्तगी की भी मांग की.माले विधायकों ने आरोप लगाया है कि एक सख्श जो किडनी रैकेट में शामिल है, वह मंगल पाण्डेय का करीबी है.पैसे का लेनदेन करते हुए उसका एक विडियो भी वायरल है.

Share This Article