विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज बजट सत्र के चौथे दिन भी विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी रहा. जिसके बाद अब सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. विपक्ष एक के बाद एक सत्ता पक्ष पर सवाल खड़े करती रही. वहीं दोनों पक्षों के तरफ से आरोप भी लगाये गए. दरअसल, आज विधानसभा में वृद्धा पेंशन को लेकर दिए जा रहे जवाब के दौरान विपक्ष के नेताओं ने जोरदार हंगामा किया और इसके साथ ही नारेबाजी भी की गयी. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को ही रोक दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, विपक्ष के तरफ से सदन में सामाजिक कल्याण मंत्री मदन सहनी के इस्तीफे की मांग करने लगे. दरअसल, सामाजिक कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सदन में कहा था कि, विपक्ष के विधायक कमीशन का काम करना चाहते हैं. जिसके बाद सदन में राजद विधायक और वाम दलों के विधायक ने ‘मदन सहनी चोर है’ कहकर नारेबाजी करने लगे.

वहीं सदन के बाहर भाकपा (माले) के विधायक महबूब आलम ने भी जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही प्रदर्शन भी करने लगे. इसके साथ ही प्रदर्शन भी करने लगे. वहीं आज राजद दल के विधायक ललित यादव ने मंत्री पर सवाल का गलत जवाब देने का आरोप लगाया है.

  

Share This Article