कांग्रेस की रैली पर विरोधियों का प्रहार- खोदा पहाड़ निकली चुहिया और मैदान के चयन में हो गई गलती
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के गांधी मैदान में जन आकांक्षा रैली हुई. कांग्रेस समर्थकों ने खूब तालियां बजाई. उन तालियों की गडगड़ाहट से कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष और नेता बेहद प्रशन्न हुयें. रैली के बाद कांग्रेस नेताओं ने इसे सफल करार दिया लेकिन विरोधी इसे फ्लॉप करार दे रहे हैं. जेडीयू, बीजेपी के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भी इसे फ्लॉप बता दिया. हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कांग्रेस की रैली को विफल बता दिया है. वहीं जेडीयू और बीजेपी ने रैली को फ्लॉप करार देने के साथ-साथ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के एक साथ होने पर तंज कसा है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि ‘खोदा पहाड़-निकली चुहिया’ वाली रैली निकली. वहीं बीजेपी ने भी रैली को सुपर फ्लॉप बताया.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि कांग्रेस ने मैदान के चयन में गलती कर दी. टाल वाले लोगों के भरोसे ताल ठोक दिया और रैली गांधी मैदान के कोने में सिमट कर रह गई. बता दें संजय टाइगर का इशारा अनंत सिंह की ओर था. बता दें इस रैली में शामिल जीतनराम मांझी की पार्टी की ओर से एक चौंकाने वाला बयान आया है. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि कांग्रेस की रैली सुपर फ्लॉप रही. उन्होंने तंज भी कसा कि माफियाओं के बदौलत भीड़ नहीं आती. उन्होंने राहुल गांधी को पुनः विचार करने को कहा. उनका भी इशारा अनंत सिंह की ओर था. क्योंकि कहा जा रहा था कि अनंत सिंह ने भरोसा दिलाया था कि पूरा गांधी मैदान उनके समर्थकों से भर जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि यह रैली कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि 30 वर्षों के बाद कांग्रेस ने इतनी बड़ी रैली कि और औसतन भीड़ इकठ्ठा करने में कामयाब रही.