सिटी पोस्ट लाइव : आपको पता है कि पिछले कुछ महीनों से चिराग पासवान लगातार जदयू और सीएम नीतीश पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सीएम के किए गए कार्यों में कोई न कोई नुक्स निकालकर हमला करते रहते हैं. धीरे-धीरे ये हमला अब इतना तेज हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन टूटने के कयास लगने लगे हैं. इतना ही नहीं एक बार तो खबर ये तक आई कि चिराग NDA से नाता तोड़ सकते हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं और सस्पेंस बरकार रखा है. अब जब विधान सभा चुनाव के लिए आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है ऐसे में सभी पार्टियां एक्टिव मोड में प्रचार-प्रसार में जुट गई.
अपने कार्यकर्ताओं को प्रचार के तरीकों को सिखा रही है. वहीं NDA में चिराग और नीतीश कुमार के बीच कलह को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के नेताओं से जुड़े. इस दौरान नड्डा ने अपने नेताओं से साफ कह दिया कि आप चुनाव में सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचे. आपको एनडीए गठबंधन के बारे में भी सोचना है.
नड्डा ने कहा कि बीजेपी, जेडीयू और लोजपा को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना है. ये तीनो पार्टी जब मिलती हैं तो जीत सुनिश्चित होती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सिर्फ अपनी पार्टी के लिए चुनाव ना लड़ें बल्कि हमें अपने सहयोगी दलों की भी मदद करनी है. जीत के लिए सहयोगी दल भी महत्वपूर्ण हैं और हमें गठबंधन के उम्मीदवारों को भी जिताने के बारे में सोचना है. नड्डा ने कहा कि हमें समाज के सभी वर्ग के लोगों को टच करना है. बिहार में केंद्र सरकार ने बहुत काम किया है, मेट्रो से लेकर कई विभागों में काम किये गए हैं लेकिन यहां विपक्ष हल्की और ओछी राजनीति करती है.
आज बिहार के लोगों को आशा है तो सिर्फ एनडीए से है. नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता अपने कार्यक्रम और टास्क पर लग जायें. कार्यकर्ता लोगों को बताएं कि सरकार किस तरह से कोरोना की लड़ाई लड़ी है. जाहिर है ये बयान जदयू और लोजपा के लिए है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से दोनों में तल्खी लगातार बढती जा रही है. और चुनाव सर पर है. यदि अब भी अंदरखाने के कलह को शांत नहीं किया गया तो शायद चुनाव में नुक्सान उठाना पड़ सकता है. और ये बात बीजेपी अच्छे से जानती है, इसलिए आगाह भी कर रही है.
Comments are closed.