सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ’ अभियान के पहले दिन राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है| राहुल ने कहा-‘आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रमुख ने कहा कि भारत में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन मोदी जी चुप| कुछ नहीं बोले, मोदी जी को सिर्फ मोदी जी में दिलचस्पी है और किसी मुद्दे में नहीं|उन्होंने कहा कि मोदी को सिर्फ 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनने की फिक्र है, लेकिन अगली बार जनता उनको अपने ‘मन की बात’ सुनायेगी| प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा, ‘मोदी जी सोचते हैं कि जो शौचालय साफ करता है या गंदगी उठता है, वह यह काम पेट भरने के लिए नहीं करता, बल्कि आध्यात्म के लिए करता है|’ उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के दलित आपसे गुस्सा हैं क्योंकि यह आपकी विचारधारा ऐसी है|’ इतना ही नहीं राहुल ने कहा कि देश का हर व्यक्ति यह समझता है कि इस व्यक्ति (मोदी) के दिल में दलितों, कमजोरों और महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है| ऊना में घटना होती है और वह कुछ नहीं बोलते|’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संविधान देश के सभी लोगों की रक्षा करता है| इस देश में जो भी संस्थाएं हैं वह हमारे संविधान की वजह से हैं. संविधान के बिना कुछ नहीं बनता|