अधिकारी ईमानदारी से काम करें ताकि पूरी हों योजनाएं : शिबू सोरेन

City Post Live

अधिकारी ईमानदारी से काम करें ताकि पूरी हों योजनाएं : शिबू सोरेन

सिटी सिटी लाइव, गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि राज्य में अधिकारी ईमानदारी और सेवाभाव से जनता का काम करें और हर योजना को लक्ष्य तक पहुंचाये। उन्होंने कि अगर कोई अधिकारी विकास कार्यों में अडचन पैदा करते हैं, तो इसका फोन पर तत्काल सूचना दें, संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी। उनहेांने अधिकारी ईमानदारी से काम करेंगे तो योजनाएं समय पर पूरी होंगी और ज्यादा ज्यादा से लोग लाभान्वित होंगे। शिबू सोरेन बुधवार की रात गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित 47वें झाऱखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सोरेन ने आपसी सद्भाव और एकता पर बल देते द्दुए कहा कि एकजुटता भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। स्थापना दिवस कार्यक्रम को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ,विधायक सुदीप कुमार सोनू ,डा सरफराज अहमद सहित अन्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

Share This Article