सिटी पोस्ट लाइव :लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेश सुर्ख़ियों में बने रहना जानते हैं.एकबार वो फिर अपने नए कारोबार को लेकर चर्चा में हैं.शनिवार को उन्होंने पटना में LR राइस एंड मल्टीग्रेंस लिमिटेड की लॉन्चिंग अपने सरकारी आवास पर की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार लगातार युवाओं का रोजगार छीन रही है.उन्होंने ठान लिया है कि अब किसानों और युवाओं के लिए काम करेंगे. उनकी कंपनी से किसानों को बड़ा फायदा होगा और युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खुलेंगे.
तेज प्रताप ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी अपने इस कार्यक्रम में शामिल किया. उनसे भी शुभकामनाएं ली.गौरतलब है कि तेजप्रताप पहले से ही अगरबत्ती का कारोबार कर रहे हैं. अब चावल, बेसन, आटा, मैदा और सत्तू के कारोबार में भी अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि भारत में लोग रोज ही चावल खाते हैं। बिहारी के लोग भी चावल खूब खाते हैं. इसकी मांग काफी हुई तो हमने चावल के साध, आटा, बेसन, सत्तू आदि की मार्केटिंग शुरु की है. बासमती चावल को उसकी खुशबू के साथ लोगों तक पहुंचाएंगे.
नए कारोबार के साथ साथ तेजप्रताप यादव ने बिहार की राजनीति पर भी खुलकर बातचीत की.उन्होंने 4 दिन में बिहार की राजनीति में उथल पुथल के अपने दावे के बारे में सफाई देते हुए कहा कि 4 दिन क्या 4 महीने भी लग सकते हैं. मेरे कहने का मतलब यह कि हम लोगों की सरकार तो बननी ही बननी है. हम लोग मजबूती से काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. रात में सरकार बन भी सकती है और रात में सरकार गिर भी सकती है. तेजप्रताप यादव ने NDA के बीच जारी घमाशन पर कहा कि विवादित लोग हैं और बयान भी तो विवादित भी देंगे. उन लोगों की दाल गल नहीं रही है.