‘अब पाकिस्तान जैसा आतंकी भिखारी हिन्दुस्तान को बताएगा कैसे करें अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार’

City Post Live - Desk

‘अब पाकिस्तान जैसा आतंकी भिखारी हिन्दुस्तान को बताएगा कैसे करें अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार’

सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर एक बयान दे दिया है जिसकी खूब चर्चा है। दरअसल गिरिरिाज सिंह ने एक ट्वीट किया है जिसमें हिन्दुस्तान के अल्पसंख्यकों का जिक्र है, उनके साथ बर्ताव का जिक्र है और तल्ख हमला है भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान पर। गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया कि-‘ आजादी के बाद पाकिस्तान में हिंदू 23 प्रतिशत से घटकर 2 प्रतिशत हो गये और हिन्दुस्तान में मुसलमान 8 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गये। अब पाकिस्तान जैसा आतंकी भिखारी देश हिन्दुस्तान को बताएगा कि माइनाॅरिटी के साथ कैसे बर्ताव किया जाता है? यहां हर कोई अपनी मर्जी से फला फूला।’

गिरिराज सिंह के इस ताजा ट्वीट के बाद राजनीति में बवाल फिर बढ़ सकता है। आपको बता दें कि गिरिराज सिंह इससे पहले भी कई बयान दे चुके हैं जिससे काफी विवाद हुआ है। नरेन्द्र मोदी को वोट नहीं देने वालों को गिरिराज सिंह पाकिस्तान जाने की सलाह दे चुके हैं, राम मंदिर को लेकर कई बयान दे चुके हैं। अक्सर उनके बयानों से राजनीति गरमा जाती है और ऐसे बयान उनकी राजनीतिक शैली का हिस्सा है। एक बार फिर उन्होंने अपने ट्वीट में पाकिस्तान को लपेट लिया है उसे आंतकी और भिखारी बता दिया है।

Share This Article