सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन में आ गयी है। काॅर्डिनेशन कमिटी हो, सीएम उम्मीदवारी का मामला हो या फिर महागठबंधन के कैप्टन चुनने का मामला हो जल्द-जल्द कांग्रेस सबकुछ सलटा लेना चाहती है। आज राहुल गांधी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बिहार के कांग्रेसी नेताओं की वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए एक मीटिंग हुई है जिसमें बहुत कुछ तय हो गया है।
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इस बैठक में मांग उठी है कि कम से कम महागठबंधन में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बैठक में यह साफ कहा गया है कि कांग्रेस तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट नहीं मान रही है. वहीं, इस बात पर चर्चा हुई है कि को-आर्डिनेशन कमिटी बने और उस पर सर्वसम्मति से सीएम कैंडिडेट व सीट शेयरिंग पर निर्णय हो.
कांग्रेस नेताओं ने आपस में बातचीत कि है कि पूरी कोशिश करेगी कि महागठबंधन में चुनाव से पहले बिखराव ना हो.सूत्रों के अनुसार इस बात पर भी मंथन हुआ है कि अगर को-ऑर्डिनेशन कमेटी में तेजस्वी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई, तो दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस अपने किसी नेता का नाम सीएम कैंडिडेट के लिये आगे करेगी.
Comments are closed.