बीजेपी विधायक हीं नहीं जेडीयू नेता को भी मिला था कोटा का पास, नीतीश पर गरम हैं तेजस्वी

City Post Live - Desk

बीजेपी विधायक हीं नहीं जेडीयू नेता को भी मिला था कोटा का पास, नीतीश पर गरम हैं तेजस्वी

सिटी पोस्ट लाइवः नवादा के हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह लाॅकडाउन में कोटा से अपनी बेटी को वापस बिहार ले आए। इसके लिए उनको पास निर्गत हुआ था। इस मामले को लेकर बिहार में काफी हंगामा है, सूबे की सियासत गरम है। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि खबर आ गयी है कि सिर्फ बीजेपी के विधायक जी को हीं नहीं बल्कि जेडीयू के नेता को भी बेटी को कोटा से लाने के लिए पास बना था।

जाहिर है मामला सामने आने के बाद पहले से चैतरफा घिरे सीएम नीतीश कुमार की मुश्किल और बढ़ गयी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सामान्य घरों के बच्चे कोटा में फंसे हैं और बाकियों को सीएम विशेष छूट दे रहे हैं।

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ ‘सत्ताधारी दल के एक और रसूखदार नेता ने पहुँच का इस्तेमाल कर अपनी बेटी को कोटा से लाने का 11 अप्रैल को विशेष पास निर्गत कराया। ये पूर्व व पत्नी वर्तमान पार्षद है।अनेक मंत्रियों के चेहते है। सिर्फ सामान्य और आम घरों के साधारण बच्चें ही फँसे रहेंगे बाकी को सीएम विशेष छूट देते रहेंगे।’

Share This Article