भाजपा और राजद के बीच आपसी समझौते के तहत चल रही नूराकुश्ती : पप्पू यादव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र दो दिन से चल रहा है, लेकिन अभी तक गरीबी पर सदन में चर्चा नहीं हुई. सदन में गाली गलौज हो रही हैं. भाजपा और राजद के बीच आपसी समझौते के तहत नूराकुश्ती चल रही हैं. राजद भाजपा एक मात्र मकशद रोजगार, पलायन, अपराध जैसी जरूरी समस्याओं से ध्यान भटकाना हैं. उक्त बातें जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही. पप्पू यादव ने कहा कि नीति आयोग् की रिपोर्ट के अनुसार बिहार सबसे नीचे हैं. बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढाने के लिए 30 सालों में किसी सरकार में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

आज बिहार में सिर्फ शराब शराब की बात होती है. सत्ता और विपक्ष सभी नेता शराब के धंधे में व्यस्त है. सदन में शराब का बोतल दुखाने वाले माननीय से आग्रहः है कि वे पहले अपनी की जांच कर ले. बिहार में अपराधी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई हैं. जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के सभी कालेज के प्रचार्यों को नियुक्ति अवैध हैं. मगध और मिथिला यूनिवर्सिटी के वी सी की अविलम्ब गिरफ्तारी कर इनके भरष्ट्राचार की जांच हो. ए एन कॉलेज की प्रचार्य की सूची में एस पी शाही का नाम सबसे नीचे था लेकिन नियमों को दरनिकार कर उन्हें प्रचार्य बना दिया. राजभवन ने यूनिवर्सिटी को लूट का केंद्र बना दिया है.

पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जंग होगी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पैसे लेकर खिलाड़ियों की नियुक्ति करता है. जाप क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ सौरव गांगुली और बी सी सी आई अध्यक्ष जय साह को पत्र लिखकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के भरष्ट्राचार के जांच की मांग करेगी.पार्टी बिहार के खिलाड़ियों के अधिकार की लड़ाई लड़ेगीं. प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुलगानिन राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ,पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव जी उपस्थित थे.

Share This Article