तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पलामू लोस सीट पर राजद प्रत्याशी का नामांकन 6 अप्रैल को

City Post Live

तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पलामू लोस सीट पर राजद प्रत्याशी का नामांकन 6 अप्रैल को

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू लोकसभा सीट पर राजद प्रत्याशी घूरन राम के पक्ष से विपक्षी गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया। गुरुवार को राजद, कांग्रेस, झाविमो और झामुमो के जिलाध्यक्षों ने प्रेसवार्ता कर विपक्षी गठबंधन प्रत्याशी की जीत का दावा किया। राजद जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने 6 अप्रैल को घूरन राम के नामांकन के समय बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी लोग साथ हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि सभी मिलकर वर्तमान सरकार की नाकामियों को जनता के सम्मुख बताने का कार्य करेंगे।

Share This Article