पलामू लोस सीट से भाजपा सहित सात उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

City Post Live

पलामू लोस सीट से भाजपा सहित सात उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू लोकसभा सीट के लिए शनिवार को भाजपा सहित सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में विष्णु दयाल राम (भाजपा), घूरन राम (राजद), सुषमा मेहता (कम्युनिस्ट पार्टी), दिनेश राम (निर्दलीय), श्याम नारायण भुईंआ (निर्दलीय), बृजमोहन पासवान (निर्दलीय) और उमेश कुमार पासवान (वोटर पार्टी इंटरनेशनल) शामिल हैं। शनिवार को सत्येंद्र राम, रामजी पासवान और मदन राम ने भी नामांकन पत्र खरीदे।

Share This Article