डॉक्टरों-इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए नहीं ली जायेगी लिखित परीक्षा

City Post Live

नीतीश कुमार ने पीएमसीएच को अगले पांच सालों में पांच हजार बेड का अस्पताल बनाने का एलान करते हुए कहा कि यह काम तीन चरणों में पूरा होगा. बिहार का पहला राज्य होगा जहाँ इतने बीएड होगें .पहले हिस्से का काम जल्द आरंभ होगा लेकिन निर्माण कार्य की वजह से पीएमसीएच में इलाज की व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी

सिटीपोस्टलाईव: बिहार में डॉक्टरों और इंजीनियरों की नियुक्ति बिना लिखित परीक्षा के होगी, तकनीकी सेवा भर्ती आयोग  सिर्फ सर्टिफिकेट देखकर नियुक्ति के  काम को आगे बढ़ाएगाउन्होंने कहा कि चिकित्सकों की संख्या और अधिक बढ़ाने की जरूरत है.नीतीश ने कहा कि एमबीबीएस पास अभ्यर्थियों की फिर से  लिखित परीक्षा लेने का कोई औचित्य नहीं है. उनका सिर्फ सर्टिफिकेट देखकर नौकरी दे देनी चाहिए.मुख्यमंत्री ने कहा कि एमबीबीएस पास छात्रों को अब नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में भटकने की जरुरत नहीं है.उन्हें राज्य में ही नौकरी दी जायेगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार से पास होकर छात्र नौकरी के लिए कहीं और जाएँ,ऐसा नहीं होना चाहिए.

सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों के पद सृजित करने का निर्देश देते हुए कहा कि डाक्टरों को आवास की सुविधा भी दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 784 करोड़ की लागत से 301 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया और पीएमसीएच को विश्व स्तरीय अस्पताल के रूप में परिवर्तित किए जाने की योजना को सबके साथ शेयर किया.

मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच को अगले पांच सालों में पांच हजार बेड का अस्पताल बनाने का एलान करते हुए कहा कि यह काम तीन चरणों में पूरा होगा. दुनिया में कहीं भी पांच हजार बेड का अस्पताल नहीं है.बिहार पहला राज्य होगा . पहले हिस्से का काम जल्द आरंभ होगा लेकिन निर्माण कार्य की वजह से पीएमसीएच में इलाज की व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कचरा के निष्पादन की व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके प्रॉपर निष्पादन की व्यवस्था सभी जगहों पर होनी चाहिए.स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर कुछ इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए कि वहां सभी तरह की सुविधा मिल जाए.मुख्यमंत्री उन दिनों की याद भी दिलाई जब  सरकारी अस्पतालों के बेड मरीज की जगह कुते आराम फरमाते थे.उन्होंने कहा कि  अस्पतालों में बीएड बढाये जाने की जरुरत है .उन्होंने कहा कि  अब हरेक मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना का निर्णय सरकार ने लिया है.

Share This Article