अब नहीं चलेगी पुलिस की मनमानी, कैमरे की देखरेख में होगा वाहन जांच
सिटी पोस्ट लाइव : अब नहीं चलेगी पुलिस की मनमानी. राजधानी राजधानी पटना में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर उगाही पर पटना हाई कोर्ट ने लगाम लगा दिया है. पटना हाई कोर्ट ने कहा है कि अब पुलिस कैमरे की देखरेख में वाहन जांच करेगी. अब पुलिस बिना वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था के वाहनों की चेकिंग नहीं कर सकती है. पुलिस की मनमानी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है. गुरुवार को कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा कि अब वाहन जांच कैमरे या सीसीटीवी की निगरानी में ही की जा सकेगी. ऐसी व्यवस्था न होने की स्थिति में पुलिसकर्मियों को जांच प्रक्रिया को अपने मोबाइल में रिकार्ड करना होगा.
बता दें पुलिस की मनमानी की शिकायतें आम हो चुकी हैं. वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस किसी भी गाड़ी को रोक कर उनसे कागजात दिखाने और कई तरह के कानूनी पाठ पढ़कर पैसे उगाही करती है. लोगों का शिकायत है कि कागजातों के बाद भी पुलिस कुछ न कुछ पैसों की मांग करते हैं. कानून कहता है कि किसी वाहन जांच के दौरान फाइन की स्थिति पैदा हो तो उसका चालान काटा जाना चाहिए. लेकिन जब चालान काटने की बारी आती है तो पुलिस पैसे लेकर अपने जेब में भर लेती है. इससे सरकार को भी काफी नुकसान होता है. और लोगों में भी भय नहीं होता कि फाइन कटेगा. वे सदैव ट्रैफिक नियमों का उलंघन कर 100 और 200 देकर बच जाते हैं. जिसपर अब हाई कोर्ट ने पूर्ण विराम लगा दिया है.