‘एल्चे-बेल्चे को मैं नहीं जानता, नीतीश बताएं-‘लालू का पैर पकड़कर क्यों गिड़गिड़ाए थे’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लगभग ढाई घंटे तक मुलाकात की। मुलाकात के बाद तेजस्वी जब रिम्स से बाहर निकले तो अपने राजनीतिक विरोधियों पर काफी गुस्से में थे। तेजस्वी हाल के दिनों में काफी आक्रामक रहे हैं लेकिन आज तेवर में और तल्खी थी। रिम्स से बाहर तेजस्वी ने मीडिया से बात की और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश के एल्चे-बेल्चे को नहीं जानता सीधे नीतीश कुमार से मेरा सवाल है, अगर लालू यादव इतने हीं भ्रष्टाचारी हैं तो 2015 में क्यों गिड़गिड़ाकर लालू यादव से सहयोग लिया। नीतीश कुमार ने बीजेपी को क्यों छोड़ा था और महागठबंधन में लालू यादव का पैर पकड़कर क्यों गिड़गिड़ाए थे।

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार लालू के दम पर मुख्यमंत्री बने हुए हैं और उन्हीं को गाली दे रहे हैं। ये स्तर गिर गया है नीतीश कुमार का। जिनके वोट पर वे राजा बने हुए हैं उन्हीं को गाली दे रहे हैं। जब उन्हें सहायता चाहिए थी तब लालू यादव भ्रष्टाचारी नजर नहीं आ रहे थे। हमको तो हंसी आता है। बिहार की जनता राजनीतिक और सामाजिक रूप से जागरूक है। वो जानती है क्या खाना पक रहा है। ये चुनाव की चिंता कर रहे हैं हम गरीबों की चिंता कर रहे हैं। ऐसी राजनीति नीतीश कुमार को मुबारक हो। बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार की कुर्सी खिसक रही है।

Share This Article