CM नीतीश ने बोला गिरिराज सिंह पर हमला, बोले- कुछ लोगों की आदत है न्यूज बनाने की

City Post Live

CM नीतीश ने बोला गिरिराज सिंह पर हमला, बोले- कुछ लोगों की आदत है न्यूज बनाने की

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों- इशारों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आज हमला बोला.उर्जा विभाग के कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों को कुछ भी बोलने की आदत है.मुझे काम करने की आदत है. सीएम नीतीश का यह बयान गिरिराज सिंह के इफ्तार पार्टी को लेकर दिए गए बयान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों को कुछ भी बोलते रहने की आदत है. उन्होंने कहा कि वे काम में विश्वास रखते हैं. सीएम ने कहा कि वे जो भी घोषणा कर रहे हैं वह सब 2020 से पहले पूरा हो जाएगा. सीएम नीतीश ने कहा कि अगस्त 2020 के पहले तक हर घर में प्रीपेड मीटर लगा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने रामविलास पासवान और जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है???

गौरतलब है कि जब से केन्द्रीय मंत्रिमंडल का गठन हुआ है तबसे जेडीयू और बीजेपी के बीच घमशान जारी है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में सांकेतिक भागेदारी के ऑफर को जेडीयू ठुकरा चूका है. रविवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार में भी बीजेपी ने अपनी पार्टी से किसी को मंत्री नहीं बनाकर नीतीश कुमार को जबाब दे दिया. फिर शाम में जेडीयू की ईफ्तार पार्टी में जैसे ही जीतन राम मांझी पहुंचे ,राजनीतिक गलियारे में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया.पहले तो ये लगा मांझी नीतीश के साथ जा रहे हैं. लेकिन सूत्रों के अनुसार मांझी नीतीश के साथ नहीं बल्कि नीतीश कुमार को महागठबंधन के साथ लाने में जुटे हैं. सूत्रों का दावा है कि इसके लिए लालू यादव की तरफ से मांझी कोहरी झंडी मिल चुकी है. अगर नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो उन्हें मिल सकता है महागठबंधन का साथ.

Share This Article