एसपी के ट्रान्सफर के बाद भड़के तेजस्वी, नीतीश सरकार के शराबबंदी की खोली पोल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: मद्य निषेध विभाग के एसपी राकेश कुमार सिन्हा के अचानक तबादला से सियासत गरमा गयी है. दरअसल, मद्य निषेध विभाग के एसपी ने पटना के उत्पाद विभाग के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब की तस्करी करने और अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच के लिए सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा था. जिसके बाद ही उनका ट्रान्सफर कर दिया गया था.

 

इस मामले में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. दरअसल, शराबबंदी पर ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने ने ट्विटर के जरिये कहा कि, “पटना के एसपी मद्यनिषेध ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा कि उत्पाद और पुलिस विभाग के अधिकारी सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शराब बिक्री करवा रहे है। CM आवास में पहुँच रखने वाले शराब माफ़िया ने CM से अब उस SP का तबादला करवा दिया। यही है नीतीश कुमार का असली चेहरा।” इसके साथ तेजस्वी ने एसपी का ट्रान्सफर लेटर भी शेयर किया है.

वहीं एसपी में अपने पत्र में इस बात की भी चर्चा की थी कि बिहार में शराबबंदी लागू तो कर दी गयी है. लेकिन फिर भी अवैध तरीके से शराब तस्करी जारी है और दूसरे से सप्लाई की जा रही है. साथ ही पत्र में एसपी द्वारा यह भी कहा गया कि, विभाग उत्पाद विभाग के कर्मियों ने शराब के माध्यम से काली कमाई कर बेनामी संपत्ति अर्जित की है. अगर उत्पाद विभाग के कर्मियों और शराब माफियाओं के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा जाए तब सारी हकीकत सामने आ जाएगी.

Share This Article