सिटी पोस्ट लाईव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे तो सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलाने एम्स पहुँच गए. वाजपेयी का कुशलक्षेम पूछने के बाद मुख्यमंत्री ने श्री वाजपेयी के परिजनों और एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया से भी उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली. डॉ गुलेरिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्री वाजपेयी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
गौरतलब है कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली एम्स के कार्डियो थोरैसिक सेंटर के आईसीयू में हैं. वाजपेयी को किडनी में संक्रमण, सीने में जकड़न और यूरीन आउटपुट कम होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री योजना आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गए हुए हैं.सूत्रों के अनुसार इसबार वो पीएम से मिलकर मजबूती के साथ बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग रखनेवाले हैं.