सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र जारी है. वहीं आज सदन की कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार के मंत्री काफी आक्रोशित दिखे. सदन का माहौल भी काफी गरम हो गया. दरअसल, नीतीश कुमार के मंत्री सम्राट अशोक स्पीकर विजय सिन्हा से ही उलझ गए. वहीं उन्होंने अध्यक्ष को कहा कि, ज्यादा व्याकुल मत होइए और चुप रहिये. सदन में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मंत्री ने स्पीकर से इस तरह से बात की हो. वहीं सम्राट चौधरी के इस रवैये के बाद सदन की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक विनय बिहारी के सवाल का जवाब मंत्री सम्राट चौधरी सदन में दे रहे थे. तभी ऑनलाइन जवाब को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी को कहा कि, आपके विभाग का ऑनलाइन जवाब नहीं आ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच बहस छिड गयी.
जिसके बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि, ज़्यादा व्याकुल न हों, ऐसे सदन नहीं चलेगा. वहीं इस बात से अध्यक्ष विजय सिन्हा काफी नाराज हो गए और सदन से अपने कक्ष में चले गए. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Comments are closed.