अब अमित शाह के दरबार में पहुंचा नीतीश कुमार-उपेन्द्र कुशवाहा विवाद

City Post Live

अब अमित शाह के दरबार में पहुंचा नीतीश कुमार-उपेन्द्र कुशवाहा विवाद

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू और रालोसपा के बीच घमाशान जारी है. रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नागमणि तो एनडीए को महागठबंधन के मुकाबले बहुत कमजोर तो बता ही चुके हैं अब खुद  केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को जंदाहा में कहा कि वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नीतीश कुमार की शिकायत करेंगे. कुशवाहा ने कहा कि अगर अमित शाह से मुलाकात नहीं हुई तो वे पत्र लिखकर सीएम नीतीश के नीच वाले बयान की जानकारी देंगे. नीतीश के नीच वाले बयान से न सिर्फ उनको बल्कि पूरे समाज को चोट पहुंचा है.

गौरतलब है कि बीते दिनों नीतीश कुमार से कुशवाहा के एक बयान को लेकर एक  टीवी चैनल के कार्यक्रम में नीतीश कुमार से एक सवाल पूछा गया था. इस सवाल का जबाब देने की बजाय नीतीश कुमार ने ये कह दिया था कि “ बहस के स्तर को इतने नीचे स्तर पर मत ले जाइए. फिर क्या था कुशवाहा ने इसका अर्थ ये निकाल लिया कि नीतीश कुमार ने उन्हें नीच कहा है. फिर क्या था उपेन्द्र कुशवाहा ने न्यायपालिका के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम में नीतीश कुमार पर हल्ला बोल दिया था. उन्होंने नीतीश कुमार से उनके DNA रिपोर्ट की मांग कर दी थी.

आप पाठकों को याद होगा कि पिछले लोक सभा चुनाव में जब नीतीश कुमार एनडीए छोड़ अकेला चुनाव मैदान में उतर गए थे तब पीएम मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार को धोखेबाज कहते हुए उनके DNA को ही गड़बड़ बता दिया था. फिर क्या था नीतीश कुमार ने इसी को बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया था. उन्होंने जबाब में कहा था कि पीएम ने उनके DNA रेपोर्त्पर सवाल उठाकर बिहारियों के DNA रिपोर्ट पर सवाल खडा कर दिया है. बिहार के लोग अपना नाखून और बाल दिल्ली DNA टेस्ट के लिए भेंज रहे हैं. उपेन्द्र कुशवाहा अब नीतीश कुमार के उसी बाल नाखून के DNA टेस्ट की रिपोर्ट मांग रहे हैं. नीतीश के इस बयान को लेकर रविवार को मुजफ्फरपुर में कुशवाहा ने पार्टी के एक कार्यक्रम में पूछा कि आप ऊंचे और मैं नीचे स्तर का कैसे हो गया? उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर बोला हमला था और  DNA रिपोर्ट जारी करने की चुनौती दी थी.

Share This Article